(सीहोर)एसडीएम ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं से किया संवाद

  • 20-Oct-24 12:00 AM

सीहोर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने संवेदनशील मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से संवाद किया। इसके साथ ही, मतदाताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।एसडीएम रघुवंशी ने उन कारकों का विश्लेषण किया, जो मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने मतदान केंद्र पर उपस्थित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment