(सीहोर)कन्या शिक्षा परिसर में मस्ती की पाठशाला

  • 11-Jul-25 12:00 AM

सीहोर 11 जुलाई (आरएनएस)।बालिकाओं को दिया जा रहा व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर में कक्षा 6 वीं की 60 बालिकाओं का 7 दिवसीय ओरिएंटेशन शिविर मस्ती की पाठशाला का भव्य शुभारंभ हुआ जो आगामी 17 जुलाई जारी रहेगा। इस 7 दिवसीय शिविर का उद्देश्य बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। शिविर के माध्यम से न केवल अनुशासन एवं समय पालन जैसी गुणों का भी विकास किया जाएगा। इन प्रशिक्षणों के माध्यम से बालिकाओं की छिपी प्रतिभा को निखारकर, उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना इस शिविर का प्रमुख लक्ष्य है, जिससे वे स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर होकर जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस उद्घाटन सत्र में विद्यालय उप प्रबंधक संदीप मौर्या तथा प्राचार्या श्रीमती मीना शिवदसानी एवं संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment