(सीहोर)कलेक्टर एवं सीईओ ने किया बच्चों को पोषण टोकरी का वितरण

  • 29-Aug-25 12:00 AM

सीहोर 29 अगस्त (आरएनएस)।कलेक्टर बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने जिला चिकित्सालय के शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) में एक कदम सुपोषण की ओर कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर में बच्चों को पोषण टोकरी का वितरण किया। सीहोर जिला चिकित्सालय के साथ ही सीहोर ग्रामीण तथा श्यामपुर में भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में डॉक्टरों द्वारा 155 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।इस अवसर पर डीईआईसी में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर बालागुरू के. ने कहा कि बच्चों का स्वस्थ और पोषित होना ही हमारे भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। जब बच्चे मजबूत और कुपोषण मुक्त होंगे, तभी समाज और राष्ट्र सशक्त बनेगा। उन्होंने कहा कि पोषण केवल शरीर को ताकत देने का साधन नहीं है, बल्कि यह बच्चों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास की नींव है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण का ध्यान रखें। हर एक छोटा प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकता है। सुपोषित बच्चा ही सशक्त भारत की पहचान बनेगा। कलेक्टर बालागुरू के. ने डीईआईसी का निरीक्षण भी किया।उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कुपोषण को समाप्त करने और पोषण स्तर में सुधार के लिए समन्वित रूप से एक कदम सुपोषण की ओर नवाचार प्रारंभ किया गया है। इस नवाचार के तहत विभाग द्वारा चिन्हांकित बच्चों को पोषण टोकरी का वितरण किया जा रहा है। इस पोषण टोकरी में पोषण युक्त मुरमुरा, तिल, मूँगफली, चना, गुड़ आदि को पाउडर रूप में बच्चों को प्रदान किया जा रहा है, ताकि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हो सके। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानेश खरे एवं सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानेश खरे ने बताया कि एक कदम सुपोषण की ओर नवाचार के तहत सीहोर जिला अस्पताल के डीईआईसी केंद्र के साथ ही बिलकिसगंज, दोराहा सेक्टर एवं श्यामपुर में भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment