(सीहोर)कलेक्टर बालागुरू के. बने निक्षय मित्र, पांच टीबी मरीजों को लिया गोद
- 15-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 15 जुलाई (आरएनएस)।टीबी उन्मूलन के लिए जनभागीदारी अभियान के तहत कलेक्टर बालागुरू के ने निक्षय मित्र के रूप में अपना पंजीयन कराकर पांच टीबी मरीजों की पोषण आहार सहायता की जिम्मेदारी ली। गोद लिए गए इन टीबी मरीजों को 06 माह की उपचार अवधि तक प्रतिमाह फूड बास्केट दिया जायेगा। कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ सहित 47 अधिकारियों ने टीबी मरीजों को गोद लिया है। टीबी मरीजों को दिये जाने वाले फूड बास्केट में हाई प्रोटीन डाइट उपलब्ध है। कलेक्टर बालागुरू के. ने कहा है कि टीबी रोग को हराने और देश को जिताने के साथ ही सीहोर जिले को टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों के सहयोग और प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षय उन्मूलन के लिए सभी समर्थ नागरिक इस जनभागीदारी कार्यक्रम से जुड़ सकते है। क्षय उन्मूलन के लिए सीहोर जिले में प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से इस कार्यक्रम में अपनी स्वैच्छिक सहभागिता देने के अपील की है। क्षय रोगियों को दिये जाने वाले फूड बास्केट में हाई प्रोटीन डाइट उपलब्ध है। उन्होंने क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीहोर को क्षयमुक्त बनाने के लिए समय-समय पर समाज के सक्षम नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं से स्वैच्छिक रूप से फूड बास्केट सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, आनंद सिंह राजावत, एसडीएम नितिन टाले, जमील खान, तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर स्वाती मिश्रा, सुधीर कुशवाह, सीएमएचओ सुधीर डेहरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि उन्होंने जिन टीबी मरीजों को गोद लिया है, उन्हें फूड बास्केट देने स्वयं जाएं। स्वयं टीबी मरीज से मिलने पर वे उससे भावनात्मक रूप से जुड़ सकेंगे और उसके स्वास्थ्य में आ रहे बदलाव को देख सकेंगे। अधिकारी स्वयं टीबी मरीज के परिजनों और मरीज को जल्द स्वस्थ होने के लिए पोषण आहार सहयोग के साथ ही जागरूक भी कर सकेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...