(सीहोर)किसान अधिकार ट्रैक्टर यात्रा किसानों की मांग को लेकर सीहोर कलेक्ट्रेट पहुंची
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के ग्राम अमलाहा से बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होकर ट्रैक्टर यात्रा निकालते हुए सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे किसानों की मांग है कि सोयाबीन की फसल अधिकांश खराब हो गई उसका सही सर्वे करा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।सोमवार को अमलाहा से कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा। किसान की सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है किसान परेशान और चिंतित है किसान ट्रैक्टर यात्रा में करणी सेना प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे सभी किसानों ने अपनी मांग को लेकर सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा,साथ ही सीहोर जिले के किसानों की मांग है सोयाबीन की फसल लगभग पूर्ण रूप से 80 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है उसके बावजूद भी सीहोर जिले का नाम मुआवजा राशि में सम्मिलित नहीं किया गया है जब कि मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में मुआवजा वितरित हो चुका है किसानों ने सरकार से मांग की है सीहोर जिले में भी जल्द से जल्द मुआवजा राशि वितरित की जाए जिससे हम किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिल सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, किसान सोहन वर्मा और वीरेन्द्र सिसौदिया आदि ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर करणी सेना परिवार के प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर के साथ बड़ी संख्या में किसानों ने फसल के मुआवजे और खराब फसल को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से आशीष गहलोत, जफर लाल, बृजेश पटेल, सतपाल सिंह सोलंकी, भानु बना, वरुण बना, सूरज सिंह, देवेंद्र सिंह, सोनू बना, कृष्णपाल सिंह, शिशुपाल, आनंद सिंह, चेतन सिंह, रघुवीर सिंह, शक्ति सिंह, ईश्वर सिंह, बबलू सिंह, मुकेश कड़ोदिया, मनोज पटेल, घनश्याम पटेल, संतोष पटेल, देवेंद्र गुड़ीवाड़ा, लाखन सिंह राजपूत, अजीत सिंह सोलंकी, हुकुम पाल सिंह, कृष्ण बुंदेला, चेतन चौहान, लवी तोमर आदि किसान उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...