(सीहोर)केन्द्रीय विद्यालय ने सेंटमेरी को 4-0 से हराया, आदित्य ने लगाए तीन गोल

  • 04-Aug-25 12:00 AM

सीहोर 4 अगस्त (आरएनएस)।शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल प्रतियोगिता के तत्वाधान में रविवार से आरंभ हुई इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए थे। इसमें पहला मैच केन्द्रीय विद्यालय ने सेंटमेरी को 4-0 से हराया। इसके अलावा एक अन्य मैच आवासीय-आईईएस के मध्य 1-1 से बराबरी पर रहा।एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को पहला मैच केन्द्रीय विद्यालय ने सेंटमेरी को 4-0 से हराया। इस मैच में केन्द्रीय विद्यालय के आदित्य ने 3 गोल किए थे। इसके अलावा एक गोल विनायक ने किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को सेंटऐनी, लुर्द माता, शारदा स्कूल और नूतन स्कूल के मध्य मैच खेले जाऐंगे। रविवार को आरंभ मैच में एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया आनंद उपाध्याय मनोज जोशी दीपक बाथम, मनोज अहिरवार दीपक गुरबाणी विपिन पवार विजेंद्र परमार अत्ताउल्लाह खान आदि ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment