(सीहोर)खस्ताहाल सड़क का शीघ्र होगा निर्माण कार्य शुरू
- 21-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 21 अगस्त (आरएनएस)।वार्ड क्रमांक 10 के क्षेत्र के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। लंबे समय से खस्ताहाल सड़क के कारण क्षेत्रवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने क्षेत्रवासियों से तीन लाख 30 हजार की लागत से बनाई जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कराया। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों में खुशी है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सन्नी महाजन और नपाध्यक्ष राठौर का क्षेत्र के पार्षद विवेक राठौर सहित अन्य ने स्वागत किया।इस मौके पर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद राठौर ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिव मंदिर से प्रभा राठौर तक का मार्ग काफी जर्जर हो गया था, बारिश के दिनों में खस्ताहाल सड़क के कारण लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब शीघ्र ही इस समस्या से निजात मिलेगी और 3 लाख 30 हजार की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। इधर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता महाजन ने क्षेत्रवासियों से नगर को सुंदर और स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहाकि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था की जा रही है, वार्डों से कचरा एकत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि शहर को नंबर बनाए जाने में अमले का सहयोग करें। भूमि पूजन के दौरान प्रमुख रूप से कमलेश राठौर, लोकेन्द्र वर्मा, रीना मिश्रा, रमाकांत समाधिया, ओम प्रकाश मिश्रा, डीआर मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार योगेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...