(सीहोर)खुश-खबरी-स्वच्छता सर्वेक्षण-2024-2025 में मध्यप्रदेश में सीहोर नगर पालिका अव्वल
- 17-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 17 जुलाई (आरएनएस)।पिछले साल के स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे गुरुवार को जारी हुए है। स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया था। सर्वेक्षण अलग-अलग स्तर पर किया गया था। इसमें ऑनलाइन और भौतिक सत्यापन, टीम का सर्वे और नागरिकों के फीडबैक भी शामिल थे। सीहोर शहर की रैंकिंग में सुधार हुआ है और देश में स्वच्छता के मामले में छठवा और नगर पालिकाओं की तालिकाओं में दूसरा स्थान के साथ प्रदेश का प्रथम स्थान हासिल किया है। जिम्मेदार शहरवासियों के सहयोग से इस बार देश में नगर पालिका ने स्वच्छता के साथ अन्य बुनियादी समस्याओं का समाधान किया और 3 स्टार रेटिंग के साथ वाटर प्लस सीहोर को हासिल हुआ है।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित सीएमओ और पार्षदों के अलावा क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई और बधाई दी है। गुरुवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि स्वच्छता मित्रतों की मेहनत के अलावा शहर वासियों की जागरूकता के कारण रैंकिंग में सुधार हुआ है। हम सभी के प्रयासों से आने वाले दिनों में शहर को नंबर एक बनाने के लिए मिलकर का करना होगा। नगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायदों को शुरू कर दिया गया था, उसका परिणाम है कि हमारे इस संकल्प में समस्त पार्षद, नगर पालिका का अमला और क्षेत्रवासियों का साथ मिला है। जिससे हम स्वच्छता के इस मापदंड में आगे है और हमारा सबका सामूहिक प्रयास रहेगा, शहर महानगर की तर्ज पर विकास करें।कचरा गाडियों के घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन करने से लेकर कूड़ाघर और नालियों की नियमित सफाई का क्रम अनवरत जारी रहा। इसके अलावा सैकड़ाखेड़ी मार्ग, पुराना हाईवे, टाउनहाल के सामने, नदी चौराहा आदि स्थानों को युद्धस्तर तरीके से सुंदर बनाने के सकारात्मक प्रयास किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष राठौर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने का निरंतर विशेष सफाई अभियान चला रहे। काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगामी समय में व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्लान तैयार कर काम किया जाएगा।नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी का कहना कि हमने लक्ष्य बनाया है, जिस पर हम लगे हुए थे, गत वर्ष हमारी रैंकिंग 50 वें स्थान पर थी सभी समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया था। जो जरूरी मापदंड होते हैं, उन पर कार्य किया। चारों तरफ कार्य चल रहे हैं, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है।वहीं नगर पालिका के सीएमओ सुधीर कुमार ने कहाकि देश में नगर को नंबर एक आने के लिए आज से ही तैयारियों को शुरू करना होगा, स्वच्छता एक दिन का काम नहीं है। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया हैं, स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए। सभी दरोगा एवं और टू डोर चालकों को सफाई के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अब शहर में कोई भी कचरा सड़क पर या नाली में डालते पकड़ा गया तो संबंधित के विरुद्ध अर्थदण्ड की चालानी कार्यवाही स्थल पर ही सफाई दरोगा द्वारा की जायेगी। दो से तीन वार एक ही व्यक्ति के विरुद्ध अर्थदण्ड की कार्यवाही होती है तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध न्यूसेस की धारा 133 के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की और कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर भेजा जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निर्माणधीन कार्यों का मटेरियल सड़क किनारे इक्_ा ना करे। कार्यपूर्ण होने पर पूर्ण सफाई की जवाबदारी निर्माणधीन व्यक्ति की होगी अन्यथा चालानी अर्थ दण्ड कार्यवाही की जाएगी। नगर पालिका सीहोर द्वारा सभी सम्मानीय नागरिकों से आग्रह है कि आपने घरो का कचरा सड़क पर या नाली में नहीं डाले केवल डोर टू डोर वाहन में ही कचरा डाले आपका एक कदम नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकता है। सहयोग के लिये धन्यवाद।
Related Articles
Comments
- No Comments...