(सीहोर)गरबे के अंतिम दिन प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। लगातार एक सप्ताह तक मां की आराधना का प्रतीक गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे। विवेकानंद अकादमी हायर सेकेंडरी विद्यालय मे प्राचार्य एस कुरैशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर गरबा महोत्सव शुभारंभ किया गया सभी विद्यार्थियों ने हर्ष और उल्लास के साथ गरबा महोत्सव धूमधाम से मनाया तथा नर्सरी से 12वीं कक्षा तक लकी लकी ड्रॉ द्वारा विद्यार्थियों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कक्षा नर्सरी से केजी सेकंड में बालिकाओं में प्रथम स्थान हिमांशी शर्मा हिमांशी शर्मा, द्वितीय स्थान मारिशा खान ,तृतीय स्थान वीर यादव तथा बालकों में प्रथम स्थान श्रेयांश वर्मा, द्वितीय स्थान युवान सिंह चौहान तृतीय स्थान, तनिष राठौड़। प्रथम से 12वीं तक में बालिकाओं में प्रथम स्थान मानसी राठौर ,द्वितीय स्थान कुमकुम वर्मा, तृतीय स्थान प्रिया वर्मा तथा बालकों में प्रथम स्थान मोहन वर्मा द्वितीय स्थान देव जगबानी, तृतीय स्थान पुनीत झरूआ ने प्राप्त किया। समापन अवसर पर डायरेक्टर हरीश राठौर प्रिंसिपल समसुद्दीन कुरैशी सरिता गोर तनुजा चौधरी मधु राजपूत मधु शर्मा कोच चेतन मेवाड़ा आदि शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...