(सीहोर)गाँव-गाँव पहुँचे राजस्व मंत्री वर्मा, सुनी जनता की आवाज
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 22 अगस्त (आरएनएस)। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सीहोर एवं इछावर तहसील के अंतर्गत आने वाले अनेक ग्रामों का दौरा कर जनसुनवाई आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने गाँव-गाँव पहुँचकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है और सरकार हर नागरिक की समस्या को अपनी समस्या मानकर त्वरित निराकरण के लिए संकल्पित है।राजस्?व मंत्री वर्मा ने कहा कि जनता हमारी शक्ति है और उनकी समस्याओं का समाधान करना ही हमारे लिए सबसे बड़ा धर्म है। सरकार जनता के द्वार तक पहुँच रही है, ताकि किसी को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। अब अधिकारी और सेवाएँ खुद जनता तक पहुंचेंगी। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे अपनी समस्याओं को खुलकर रखें और किसी भी प्रकार की हिचक महसूस न करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर समस्या का समाधान निश्चित समय-सीमा में किया जाएगा।जनसुनवाई के दौरान ग्रामवासियों ने अपनी समस्याएँ राजस्व मंत्री वर्मा के समक्ष रखीं। इनमें मुख्य रूप से भूमि संबंधी विवाद, राजस्व अभिलेखों में गड़बड़ी, पेंशन, आवास, बिजली-पानी की सुविधा, सड़क निर्माण और शिक्षा से जुड़े मुद्दे प्रमुख थे। राजस्व मंत्री वर्मा ने सभी ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामवासियों को छोटे-छोटे कामों के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगवाए जाएं। प्रत्येक व्यक्ति को उसका हक़ समय पर मिले और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।राजस्व मंत्री वर्मा ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए सतत प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक सम्मानजनक जीवन जिए। विकास की किरणें अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। सरकार गाँव, गरीब, किसान और मजदूर की सरकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। आज सरकार योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। हमने प्रण लिया है कि किसी भी नागरिक की समस्या अनसुनी नहीं होगी। उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपना बिजली बिल एवं अन्य टैक्स समय पर जमा करें, ताकि सरकार की सभी योजनाओं का बेहतर संचालन किया जा सके।राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाएँ तभी सफल होंगी जब उनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को जनता की सेवा में तत्पर रहना होगा। सरकार की नीतियाँ तभी सार्थक होंगी जब जनता उनमें विश्वास महसूस करे और उसका सीधा लाभ पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पात्र नागरिकों को सरकार की पीएम आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी, पीएम किसान सम्मान निधि, मातृवंदना योजना, राशन कार्ड, पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।राजस्व मंत्री वर्मा के दौरे की ग्रामवासियों ने सराहना की। ग्रामवासी गीता बाई, समरत बाई, रामबगस, खुपचन्द्र, मनोहर, द्वारका प्रसाद, भागवत सिंह, हरिनारायण सहित अनेक ग्रामवासियों ने राजस्व मंत्री वर्मा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राजस्व मंत्री वर्मा वास्तव में जनता की सरकार को जनता तक ले जाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाँव के लोग कई समस्याओं को लेकर परेशान थे, लेकिन आज उन्हें विश्वास है कि उनकी आवाज़ सीधे सरकार तक पहुँची है और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी होगा।राजस्व मंत्री ने ग्राम चितावलिया हेमा, चितावलिया लाखा, चितावलिया जाट, पचपिपलिया, मुस्करा, मोगराराम, नरसिंहखेड़ा, सिराड़ी, कुण्डीखाल, लालियाखेड़ी, कोलूखेड़ी और रामगढ़ पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।राजस्व वर्मा के साथ जनसुनवाई के दौरान गौरव सन्नी महाजन, पंकज गुप्ता, तुलसी पटेल, शंकर पटेल, जनपद सीईओ नमिता बघेल, रूषाली पोरस, नायब तहसीलदार अविनाश सोनानिया, आकाश पंत, परियोजना अधिकारी प्रियंका दीवान नीरज परमार, लक्ष्मीनारायण वर्मा, अर्जुन वर्मा, विवेक राय, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...