(सीहोर)ग्राम बोरखेड़ा में ब्रिकेट निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
- 31-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
बोरखेड़ा/सीहोर 31 अगस्त (आरएनएस)।ग्राम बोरखेड़ा में माँ हिंगलाज सेवा समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय ब्रिकेट निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों को ब्रिकेट की गुणवत्ता, विपणन की रणनीतियाँ और छोटे स्तर पर स्वरोजगार के रूप में इस कार्य को प्रारंभ करने की विस्तृत जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, विज्ञान भवन भोपाल द्वारा प्रायोजित है।मुख्य प्रशिक्षक माया मालवीय ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण ब्रिकेट निर्माण के लिए कच्चे माल की उपयुक्तता, नमी नियंत्रण, सही अनुपात, और ब्रिकेटिंग मशीन की कार्यप्रणाली को समझना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यदि ब्रिकेट सही तरीके से बनाए जाएँ, तो यह परंपरागत ईंधनों की अपेक्षा अधिक टिकाऊ, सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल होता है।प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ब्रिकेट के परीक्षण की विधियों जैसे कठोरता, जलने की अवधि और धुएँ की मात्रा आदि के बारे में व्यवहारिक जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, ब्रिकेट विपणन के संभावित रास्तों पर भी चर्चा हुई, जिसमें गाँवों, हाट-बाज़ारों, स्थानीय उद्योगों तथा ऑनलाइन प्लेटफॉम्र्स के माध्यम से बिक्री की संभावनाओं को समझाया गया।दीपक लक्ष्मण जाट ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि कैसे युवा इस तकनीक के माध्यम से कम लागत में अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। उन्होंने ब्रिकेट पैकेजिंग, ब्रांडिंग और ग्राहक तक पहुँच बनाने की व्यावहारिक रणनीतियाँ साझा कीं।ग्राम पंचायत सचिव कृपाल विश्वकर्मा और रोजग़ार सहायक दीपेन्द्र कुमार ने बताया कि पंचायत स्तर पर इस कार्य को आजीविका मिशन और अन्य योजनाओं के माध्यम से भी प्रोत्साहित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत की ओर से आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।कार्यक्रम के अंत में हमीर सिंह ने प्रतिभागियों से अपील की कि वे सीखे गए ज्ञान को केवल प्रशिक्षण तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपने जीवन में अपनाकर गाँव को स्वच्छ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।ब्रिकेट निर्माण प्रशिक्षण का अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये तथा उनकी समस्याओं व शंकाओं का समाधान किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...