(सीहोर)छात्र-छात्राओ ने किया, खादी उद्योग भंडार का विजिट

  • 30-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 30 अक्टूबर (आरएनएस)। आईईएस पब्लिक स्कूल, सीहोर के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण के लिए ले खादी उद्योग भंडार सीहोर ले जाया गया। जहा उनको खादी उद्योगों के कामकाज के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी गई। औद्योगिक भ्रमण को शिक्षण की सामरिक विधियों में से एक माना जाता है। आईईएस पब्लिक स्कूल सीहोर के छात्र-छात्राओ औद्योगिक भ्रमण कराने का इसके पीछे मुख्य कारण छात्र को बातचीत, काम करने के तरीकों और रोजगार प्रथाओं के माध्यम से चीजों को व्यावहारिक रूप से बताना है। इसके अलावा, यह अकादमिक दृष्टिकोण से एक्सपोजऱ देता है। औद्योगिक दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक कामकाजी माहौल के बारे में जानकारी प्रदान करना। इसने छात्रों को औद्योगिक प्रथाओं के बारे में पूरी जागरूकता हासिल करने का एक अच्छा अवसर भी प्रदान किया गया। छात्रों ने कपास से धागा बनाने और फिर कपड़ा बनाने के बारे में सीखा। उन्होंने हमारी अर्थव्यवस्था में खादी के महत्व को समझा और हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय खादी कपड़े खरीदने का संकल्प लिया। आईईएस पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन प्रोफेसर (डॉ) सुनीता सिंह ने छात्रों द्वारा औद्योगिक प्रथाओं के बारे में पूरी जागरूकता हासिल करने सभी छात्रों को बधाई दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment