(सीहोर)जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने कन्या शिक्षा परिसर में छात्राओं से बंधवाई राखी
- 06-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 6 अगस्त (आरएनएस)।सीहोर स्थित कन्या शिक्षा परिसर में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री डॉ शाह ने छात्राओं से राखी बंधवाई।इस अवसर पर मंत्री डॉ. शाह ने छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षित होकर अपने देश के विकास में योगदान देना चाहिए। सरकार बेटियों की शिक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। उन्होंने स्कूल में संचालित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में छात्राओं ने जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक अरविंद कुशवाहा, प्रबंधक सत्येंदर शर्मा, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों को भी राखियां बांधी।
Related Articles
Comments
- No Comments...