(सीहोर)जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाली शोभायात्रा-राधा कृष्ण के रूप में सजे कलाकारों ने दी प्रस्तुति
- 17-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 17 अगस्त (आरएनएस)।शनिवार को रिमझिम बारिश के मध्य यादव समाज के तत्वाधान में श्री कृष्णा जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गई। इस मौके पर भगवान कृष्ण जन्मोत्सव पर यादव समाज द्वारा शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य ने कोतवाली चौराहे पर मंच बनाकर चल समारोह अध्यक्ष लक्ष्मण यादव सहित समस्त शामिल श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। चल समारोह शहर के राधेश्याम मंदिर ग्वालटोली से आरंभ हुआ और शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ मनकामेश्वर मंदिर पर समापन किया गया। चल समारोह में राधा-कृष्ण के रूप में सजे कलाकारों ने भजनों के साथ प्रस्तुति दी। रिमझिम बारिश के मौके पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। चल समारोह में अनेक झांकी सजाई गई। पालकी में भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई थी। शहर में नागरिकों ने जगह जगह पालकी में विराजमान भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की। चल समारोह का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से मोहन चौरसिया, अर्जुन राठौर, प्रदीप गौतम, प्रदीप बिजोरिया, लोकेन्द्र वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सुनील राय, समीर सेन, तुषार सोनी आदि शामिल थे।नगर पालिका अध्यक्ष राठौर ने सफल आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि भगवान श्रीकृष्ण ने सिखाया कि जब कभी अज्ञान का अंधेरा छाकर हमें विचलित और दिग्भ्रमित करता है, तब-तब वे अपनी शिक्षाओं के ज्ञान से हमारे जीवन को प्रकाशित कर मार्गदर्शन देते हैं। ठीक उसी तरह जब कुरुक्षेत्र की रणभूमि में अर्जुन कर्तव्य पथ पर विचलित हुआ तो कृष्ण ने गीता का दिव्य ज्ञान देकर उसे राह दिखाई।
Related Articles
Comments
- No Comments...