(सीहोर)जिला पंचायत सीईओ तिवारी ने बुधनी विधानसभा के अनेक मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
- 23-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 23 अक्टूबर (आरएनएस)।विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बुदनी विधानसभा की भैरूंदा जनपद के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सुचारू एवं निर्बाद्ध रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने भैरून्दा जनपद के ग्राम लाड़कुई, छिदगांव मौजी, बोरखेड़ा कला, बडऩगर, इटावा इटारसी, छीपानेर, बालागांव सहित अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इटारसी में स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों का अवलोकन किया और दल के अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि जांच के दौरान आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें। उन्होंने नगर परिषद भैरूंदा एवड्ड रेहटी में नगरीय निकायों के मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया और मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सेल्फी पाइंट का अवलोकन किया तथा सेल्फी भी ली। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान भैरून्दा जनपद सीईओ प्रबल अजारिया सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...