(सीहोर)जिला स्तरीय एमसीएमसी सेल का कलेक्टर सिंह ने किया निरीक्षण

  • 13-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 101 में मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन सेल बनाया गया है। इस सेल का कलेक्टर प्रवीण सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेल में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार से संबंधित विज्ञापनों, पेड न्यूज, फेक न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन की सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैड न्यूज, फेक न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन की कोई सूचना या समाचार प्रकाशित व प्रसारित होने पर तत्काल संज्ञान में लाए, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृन्दावन सिंह, डिप्टी कलेक्टर तन्मय वर्मा उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment