(सीहोर)जिले में कौशल विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैठक आयोजित
- 08-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 8 अगस्त (आरएनएस)।जिले में कौशल और रोजगार के बीच मौजूदा अंतर को पहचानने, उसका समाधान ढूंढने और ग्रामीण युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु विविध हितधारकों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में मिशन उद्यम आरंभ अन्तर्गत उद्यम एवं रोजगार संबंधी बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा द्वारा अनेक औद्योगिक प्रतिनिधियों, सरकारी हितधारक, एनजीओ एवं बैंक के प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से कौशल विकास और रोजगार संबंधी अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिले में मौजूदा कौशल अंतर की पहचान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों (जैसे आईटीआई, आरएसईटीआई) की क्षमता को रोजगार की मांग से जोडऩे की रणनीतियों तथा जिले में रोजगार के लिए संयुक्त रणनीति बनाने संबंधी अनेक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी हितधारकों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे युवा कौशल विकास एवं स्थानीय उद्योगों के बीच साझेदारी को मजबूत कर रोजगार तथा उद्यमिता के रास्ते खोलने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...