(सीहोर)जिले में रासायनिक उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता

  • 07-Nov-23 12:00 AM

सीहोर 7 नवंबर (आरएनएस)। वर्तमान में जिले में रबी फसलों की बुआई का कार्य प्रगति पर है, जिसमें बेसल डोज के रूप में डीएपी, एनपीके एवं एसएसपी तथा जिन कृषकों द्वारा माह अक्टूबर में गेंहूँ की बोनी कर दी गई हैं, उन्हें प्रथम सिंचाई के साथ यूरिया की आवश्यकता होगी। रबी वर्ष 2023-24 हेतु सीहोर जिले के लिए 80000 मीट्रिक टन यूरिया, 35000 मीट्रिक टन डीएपी, 32000 मीट्रिक टन एसएसपी एवं 10000 मीट्रिक टन एनपीके की मांग भेजी गयी हैं, जिसमें नवम्बर माह के लिए किसानों की आवश्यकता को देखते हुए 30000 मीट्रिक टन यूरिया, 15000 मीट्रिक टन डीएपी, 10000 मीट्रिक टन एसएसपी एवं 5000 मीट्रिक टन एनपीके की मांग की गई है।किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उप संचालक केके पाण्डेय ने जानकारी दी कि 07नवंबर 2023 तक 35168 मीट्रिक टन यूरिया, 23754 मीट्रिक टन डीएपी, 8011 मीट्रिक टन एसएसपी एवं 2815 मीट्रिक टन एनपीके का वितरण जिले की सहकारी एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से किया जा चुका है। इसके पूर्व सितम्बर माह में अग्रिम उठाव के रूप में 13158 मीट्रिक टन यूरिया, 8400 मीट्रिक टन डीएपी एवं 1049 मीट्रिक टन एनपीके का वितरण कृषकों को किया जा चुका है। आज दिनांक तक की स्थिति में विपणन संघ के गोदामों में 1241 मीट्रिक टन यूरिया एवं 520 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। जिले की 108 सेवा सहकारी समितियों में 2127 मीट्रिक टन यूरिया, 1058.7 मीट्रिक टन डीएपी, 2443 मीट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है। साथ ही जिले के निजी विक्रेताओं के विक्रय केन्द्रो पर 4042 मीट्रिक टन यूरिया, 807 मीट्रिक टन डीएपी, 1490 मीट्रिक टन एनपीके एवं 3045 मीट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है, जिसे जिले के कृषक बन्धु सहकारी समितियों, निजी विक्रेताओं एवं एमपी एग्रो के विक्रय केन्द्रो से प्राप्त कर सकते है। जिले में रासायनिक उर्वरकों की सतत् आपूर्ति जारी है एवं सीहोर एवं मंडीदीप रेक पाइंट से प्रतिदिन उर्वरक की रेक प्राप्त हो रही है। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment