(सीहोर)जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में सीहोर-ग्वालियर 2-2 से बराबर
- 19-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 19 जून (आरएनएस)।जिला फुटबाल एसोसिएशन की टीम नर्मदापुरम में इन दिनों खेल रही है। गुरुवार को खेले गए रोमांचक मैच में सीहोर टीम और ग्वालियर टीम के मध्य मुकाबला 2-2 से बराबरी पर रहा। इसके अलावा शहर के चर्च मैदान पर सुपर बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले गए। इसमें सीहोर चिल्ड्रन ने सीहोर बाइज को 1-0 और दूसरे मैच में सीहोर ब्लू ने मिलन स्पोट्र्स को 3-0 से हराया।एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि नर्मदापुरम में सीहोर-ग्वालियर का मुकाबला कांटे का रहा। इस मैच में सीहोर-ग्वालियर 2-2 गोल की बराबरी पर रही। इस मैच में सीहोर की ओर से क्षितिज और घनश्याम ने 1-1 गोल किया। इधर शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही सुपर बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता में पहला मैच नजदीकी रहा। इस मुकाबला में सीहोर चिल्ड्रन की टीम 1-0 से विजय रही। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रन की ओर से एक मात्र गोल अराफात ने किया।वही दूसरा मैच सीहोर ब्लू-मिलन स्पोट्र्स के मध्य खेला गया था। जिसमें सीहोर ब्लू की टीम ने 3-0 से विजय हासिल की। इस मैच में सीहोर ब्लू की ओर से युवराज, दिव्यांश और सरांश ने 1-1 गोल किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...