(सीहोर)जोश और उत्साह से मनाया स्वतंत्रता दिवस
- 17-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 17 अगस्त (आरएनएस)।सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर सीहोर में जोश और उत्साह से मनाया स्वतंत्रता दिवस कन्या शिक्षा परिसर सीहोर में हर्षोल्लास के साथ 79 वें स्वतंत्रता दिवस को मुख्य अतिथि सीहोर गोविन्द नेत्रालय जिले के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र मंघानी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ परंपरागत रूप में विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य द्वारा तिलक, पटका एवं पुष्प गुच्छ से अतिथि महोदय का अभिनंदन किया गया, बालिकाओं द्वारा मधुर स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया तत्पश्चात देशभक्ति से ओतप्रोत समूह गीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति व देशभक्ति कविता एवं भाषण के माध्यम से छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजली अर्पित की एवं अपनी ओजस्वी वाणी से देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों को नमन किया तदुपरांत बालिकाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए पाइप बैंड का मनमोहक व रोमांचित करने वाला प्रदर्शन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया मुख्य अतिथि डॉ. मंधानी में अपने उद्बोधन में 200 वर्षों की ब्रिटिश गुलामी एवं भारतीयों द्वारा सहे गए जुल्मों एवं ब्रिटिशों द्वारा किए गए अत्याचारों पर विस्तृत अपने विचार प्रस्तुत किए एवं ब्रिटिश गुलामी से आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों को नमन किया एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए अतिथि महोदय ने कहा कि सूर्या फाउंडेशन बालिकाओं का चहुंमुखी विकास कर रहा है उन्होंने अपने वक्तव्य में शिक्षकों एवं छात्राओं सराहना की कार्यक्रम के अवसर पर सभी छात्राएं, शिक्षक- शिक्षिकाएं व विद्यालय प्रबंधन टीम एवं समस्त कन्या शिक्षा परिसर परिजन उपस्थित रहे अंत में कार्यक्रम का आभार विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य लोकेश सिंह द्वारा किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...