(सीहोर)ड्रॉपआउट करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए करें प्रेरित-कलेक्टर

  • 07-Jul-25 12:00 AM

सीहोर 7 जुलाई (आरएनएस)।कलेक्टर बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के समय-सीमा प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक मामलों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे, रेल परियोजनाओं, सिंचाई सहित विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू अर्जन, मुआवजा वितरण, अर्जित भूमि का नामांतरण एवं कब्जा दिलाने के कार्य में प्रगति लाई जाए। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित पेंशन प्रकरणो एवं आगामी माहों में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेवानिवृत होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के सभी स्वत्वों एवं पेंशन का भुगतान सेवानिवृत्ति के साथ ही हो। उन्होंने निर्देश दिए कि शासकीय कर्मचारियों के सेवा अभिलेख सेवानिवृत्ति से पहले ही पूर्ण कर लिए जाएं।धरती आबा अभियान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने कहा कि सभी विभाग जिले के चिन्हित 80 ग्रामों में लगाए जा रहे शिविरों में जनजातीय वर्ग के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इन ग्रामों के सभी नागरिकों के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा तथा पीएम मानधन योजना के पंजीयन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धरती आबा अभियान का जिले में गंभीरता से संचालन किया जाए। यह अभियान अभियान सरकार की प्राथमिकता वाला अभियान है जिसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों का विकास और कल्याण करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जाएं और मिलावट पाए जाने पर संबंधित संस्थानो के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि वर्षाकाल के दौरान संभावित बाढ़ एवं आपदा से निपटने के लिए सभी संबंधित अधिकारी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी सतर्क रहें और अपने अनुभाग एवं जनपदों में सतत संपर्क बनाए रखें। कहीं भी अतिवर्षा य जलभराव की सूचना मिलने पर तत्काल राहत एवं बचाव की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नगरों में नाले-नालियों की नियमित साफ-सफाई कराई जाए, ताकि वर्षा के दौरान जलभराव न हो। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल के लिए प्रदाय किए जा रहे जल की नियमित गुणवत्ता जांच की जाएं। बैठक में कलेक्टर बालगुरू के. ने सभी एसडीएम को मूंग का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मूंग खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जिले के आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा डिग्री कालेजों में क्षमतानुसार शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों से 10वी एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सूची प्राप्त कर यह सुनिश्चित करें सभी बच्चे अगली कक्षा में प्रवेश लें तथा कोई भी बच्चा ड्राप आउट न करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी ड्रॉपआउट करना कर रहा है तो इसका कारण पता करें और उसे कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, एसडीएम जमील खान, तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर स्वाति मिश्रा, सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment