(सीहोर)धूमधाम से मनाया लवकुश जन्मोत्सव, निकाला भव्य चल समारोह
- 25-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 25 अगस्त (आरएनएस)।हर साल की तरह इस साल भी सोमवार को नगर में कुशवाहा समाज अपने इष्टदेव वीर पराक्रमी भगवान लव-कुश का जन्मोउत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। कुशवाहा समाज लवकुश जयंती के उपलक्ष्य में शहर में भव्य विशाल चल समारोह निकाला। इस मौके पर शहर के कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत और सम्मान किया।चल समारोह भोपाल नाका बजरंग मंदिर से प्रांरभ होकर कोतवाली चौराहा मेन रोड से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा जहां पर भगवान लव कुश की पूजा अर्चना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के अलावा क्षेत्रवासी शामिल थे। स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश मांझी, आशीष गहलोत, प्रदीप गौतम, विजेन्द्र परमार, अर्जुन राठौर, मांगीलाल मालवीय, कमलेश राठौर, अजय पाल सिंह राजपूत, संतोष शाक्य के साथ बड़ी संख्या में पार्षद मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...