(सीहोर)नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया लाखों के विकास कार्य का भूमि पूजन
- 20-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 20 अगस्त (आरएनएस)।शहर को सुंदर बनाने के लिए हमें लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। क्षेत्रवासियों के सहयोग से हम प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर है और इसी तरह सहयोग रहा तो आने वाले समय में देश के प्रथम स्थान पर होंगे। उक्त विचार बुधवार को लाखों की सौगात देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। उन्होंने कहाकि विकास के साथ-साथ शहर को सुंदर और स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी क्षेत्रवासियों की है। वार्ड क्रमांक 14 में विकास कार्य का भूमि पूजन के अलावा सुबह गंज स्थित करौली माता मंदिर के पास बन रही नए रोड के कार्य का निरीक्षण कर ठेकेदारों को आवश्यक सुझाव दिए, ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो और शहरवासियों को सुगम सुविधा मिल सके। यह रोड बनाना हमारे संकल्पों का साकार रूप है। जनता की सुविधा, सुगम जीवन, और समृद्ध भविष्य की दिशा में यह एक और मजबूत कदम है। हमारी प्राथमिकता सदैव आपकी सेवा और शहर का सर्वांगीण विकास रहा हैं।बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष राठौर के द्वारा वार्ड क्रमांक 14 में लाखों रुपए के कार्य का भूमि पूजन करवाया। इस मौके पर वार्ड के पार्षद संतोष शाक्य, उपाध्यक्ष विपिन शास्ता, विजेन्द्र परमार, कमलेश राठौर, अजय पाल सिंह राजपूत, मांगीलाल मालवीय के अलावा सहायक इंजीनियर विजय कोली के अलावा नगर पालिका का अमला, क्षेत्रवासी शामिल थे। वार्ड क्रमांक 14 के अंतर्गत 5 लाख 68 हजार से चंद्रशेखर के घर से प्रकाश कुशवाहा के घर तक के सीसी रोड के निर्माण कार्य, 12 लाख 35 हजार से राजेन्द्र पांडे के घर से फारेस्ट आफिस तक सीसी रोड, इसके अलावा 15 लाख से अधिक एक अन्य मार्ग का भूमि पूजन किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...