(सीहोर)नगर पालिका में पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
- 20-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर,20 सितंबर (आरएनएस)।शनिवार को शहर के नगर पालिका सभाकक्ष में नवरात्रि और दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई। इस दौरान एसडीएम तनमय वर्मा ने बैठक ली। बैठक में नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह, पुलिस अधिकारी, विद्युत कंपनी के अधिकारी सहित समाजजन विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में जन प्रतिनिधि एवं उपस्थित लोगों ने कहा कि नगर में शांति बनाए रखने के लिए कृत संकल्प है। त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक हैं। सभी समुदायों के लोग मिलजुल कर पर्व मनाएं। उन्होंने आयोजकों से अपील की कि पंडालों में आग से बचाव के उपकरण रखें, बिजली के तारों और जनरेटर की सुरक्षा सुनिश्चित करें, ताकि कोई दुर्घटना न हो।वही सीएसपी ने कहा कि कानून के अनुसार सब अपना कार्य करें ताकि किसी को परेशानी का सामना करना ना पड़े। इस अवसर पर आयोजन समिति और समाजजन, क्षेत्रवासी शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...