(सीहोर)निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर माध्यमिक शिक्षक निलंबित

  • 30-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 30 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने सीएम राइज स्कूल जावर के माध्यमिक शिक्षक संदीप कुमार मालवीय को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है।माध्यमिक शिक्षक संदीप मालवीय को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 16 अक्टूबर 2023 को आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश गए थे। वे बिना किसी सूचना के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। जिसके लिए उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। संदीप मालवीय द्वारा कारण बताओ नोटिस का भी कोई जबाव नही दिया गया। इसके साथ ही उनका मोबाइल नंबर भी बंद पाया गया। माध्यमिक शिक्षक संदीप मालवीय द्वारा निर्वाचन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी एवं इनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) अनुभाग आष्टा रहेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment