(सीहोर)पटवारी संघ ने कलेक्टर की पहल पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दिव्यांग बच्चे की मदद

  • 21-Nov-24 12:00 AM

सीहोर 21 नवंबर (आरएनएस)।सीहोर पटवारी संघ हर समय सहयोग और समाजसेव की भावना में अव्वल रहता है, पहले कभी नेकी दीवार के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद में आगे रहा, अब सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह की प्रेरणा के पश्चात आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दिव्यांग बच्चे की मदद की है।पटवारी संघ का कहना है कि कलेक्टर महोदय सीहोर की पहल से दिव्यांग बच्चे दिव्यांश को सुनने की मशीन प्रदान की गई है। शहर में निवासरत राकेश प्रजापति के 5 वर्षीया बच्चे दिव्यांश को बचपन से ही सुनने की शिकायत थी। बच्चा दोनों कान से कमज़ोर था। मदद की गुहार लेकर प्रजापति दंपति कलेक्टर सीहोर से मिले। कलेक्टर प्रवीण सिंह सर द्वारा इस कार्य के लिए पटवारी संघ सीहोर को दिव्यांग बच्चे दिव्यांश को कान की मशीन दिलाने के लिए कहा गया। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पटवारी संघ जिला अध्यक्ष संजय राठौर द्वारा प्रयास किया गया जिसमें जिले के समस्त पटवारी साथी के सामूहिक प्रयास से दिव्यांग बच्चे को मशीन उपलब्ध कराई गई। गुरुवार को कलेक्टर के मार्गदर्शन में बच्चों को सुनने की मशीन उपलब्ध कराई गई इस कार्य में कलेक्टर सिंह के महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूर्व मे भी कलेक्टर द्वारा इस तरह के पुनीत कार्य किए गए हैं। जिले के समस्त पटवारी साथियों के सहयोग से दिव्यांग बच्चे को सुनने की मशीन उपलब्ध कराई गई और आगे भी मदद करने की बात कही गई है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय राठौर, नीरज जोशी, धर्मेंद्र चौहान, मुकेश इटावादिया, कैलाश वर्मा, सचिन वर्मा, संदीप गुप्ता, निलेश यादव, श्याम बाबू,यशवंत ठाकुर,सुरेंद्र जमालिया, नरेश यादव, के के चौहान, शुभम रावत व अन्य पटवारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment