(सीहोर)पिछले दो माह से नहीं मिला वेतन और संविदा नीति में संशोधन को लेकर सौंपा ज्ञापन
- 16-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 16 सितंबर (आरएनएस)।जिले में पदस्थ मनरेगा अमले ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर को सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला रहा है और संविदा नीति में संशोधन का उल्लेख किया गया है।ज्ञापन सौपने वालों में मनरेगा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गुलाब सिंह अहिरवार द्वारा बताया गया कि मनरेगा संगठन की महत्वपूर्ण मांग जिसमें पिछले 2 माह से अधिक का वेतन समय से न मिलने तथा मप्ररारो गारंटी परिषद द्वारा जारी संविदा नीति 2025 में आवश्यक संशोधन ग्रेच्युटी, अनुकंपा नियुक्ति, एनपीएस, टर्म इंश्योरेंस, समय समय पर देय महंगाई भत्ता का लाभ देने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा एंव जिला पंचायत से विरेन्द्र कलमोदिया, शहनाज खाजुन, मुकेश पालीवाल, पुरूष्तोम मालवीय, वंदना सक्सेना, संतोष विश्वकर्मा, आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। विगत दो माह से मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायक मानदेय से वंचित हैं। इस दौरान रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख त्यौहार बिना मानदेय के ही बीत गए। संगठन ने कहा कि भुगतान में लगातार हो रही देरी से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसका सीधा असर उनकी कार्य क्षमता और मनोबल पर पड़ रहा है। ग्राम स्तर पर विकास योजनाओं के सफल संचालन की जिम्मेदारी उन्हीं पर है, लेकिन समय पर परिश्रम का प्रतिफल न मिलना खेदजनक है।
Related Articles
Comments
- No Comments...