(सीहोर)प्रतियोगिता में शबरी और राम संवाद का आयोजन

  • 14-Oct-23 12:00 AM

सीहोर,14 अक्टूबर (आरएनएस)।आपको रामायण का वो प्रसंग तो याद ही होगा जब देवी सीता को ढूंढते हुए भगवान राम और लक्ष्मण दंडकारण्य में घूमते हुए शबरी माता के आश्रम में पहुंच जाते हैं। जहां शबरी उन्हें अपने जूठे बेर खिलाती है जिसे राम बड़े प्रेम से खा लेते हैं। उक्त संवाद यह उदाहरण देता है कि भगवान तो केवल भाव के भूखे है। यह बात शहर के अग्रवाल पंचायती भवन जारी अग्रसेन जयंती महोत्सव में अग्रवाल समाज के तत्वाधान में जारी सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतियोगिताओं के दौरान प्रतिभागियों ने संवाद कर बताए।इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रसेन जयंती महोत्सव के मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि शनिवार को महोत्सव के अंतर्गत तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसमें दोपहर में गोटा पन्नी से बंदनवार सजाने की प्रतियोगिता, शाम साढ़े चार बजे भक्त और भगवान का संवाद प्रतियोगिता और रात्रि में घूमर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रविवार को दोपहर तीन बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शनिवार को आयोजित भक्त भगवान संवाद में शामिल प्रतिभागियों ने शबरी भगवान राम संवाद, भक्त धु्रव और भगवान नारायण और भागवत गीता पर अर्जुन और कृष्ण संवाद की प्रस्तुति दी।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी के वंशज, अग्रकुल प्रवर्तक व समाजवाद के प्रणेता श्रीश्री 1008 महाराजाधिराज अग्रसेन जी की 5247 वीं जयंती महोत्सव गत सात अक्टूबर से 15 अक्टूबर रविवार तक अत्यंत उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर महोत्सव की शुरूआत सुंदरकांड से की गई थी। इसके पश्चात बच्चों और सभी वर्ग के लिए लक्की गेम, ड्राइंग, कपल गेम, जापे में खाये जाने वाले व्यंजन प्रतियोगिता, कौडी के गहने बनाओ, झांकी सजाओ प्रतियोगिता, पुरानी चूडियों से सजावटी समान बनाए जाने की प्रतियोगिता, महिलाओं और युवतियों को परम्पराओं से जोडऩे के लिए पौराणिक हिन्दू देवी-देवताओं का जोड़ा, महाराजा अग्रसेन का छत्र बनाओ सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका समापन रविवार को भव्य रूप से किया जाएगा। अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। गत दिनों बैठक के दौरान महोत्सव को उत्साह के साथ मनाए जाने के लिए समाज की बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें अग्रवाल समाज प्रबंध समिति, अग्रवाल महिला मंडल, श्री सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट, श्री कृष्ण अग्रवाल पब्लिक ट्रस्ट आदि के पदाधिकारी मौजूद थे।रविवार को अग्रसेन जयंती के महोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर श्री अग्रसेन के 18 राजकुमारों को घोड़े पर सवार किया जाएगा और साथ ही स्पेशल बैंड बाजे के साथ भगवान की झांकी निकाली जाएगी। इस अवसर पर निलेश जयपुरिया, हरिश्चंद्र अग्रवाल, डॉ कैलाश अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने सामाजिक बंधुओ से शोभायात्रा सम्मिलित होने की अपील की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment