(सीहोर)प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सीहोर में दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ

  • 13-Oct-25 12:00 AM

सीहोर 13 अक्टूबर (आरएनएस)।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, चंद्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ सोमवार को महाविद्यालय के कुँवर चैनसिंह सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस पी एस चौहान द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा नंदिनी विश्वकर्मा ने सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को मधुर बना दिया।तत्पश्चात अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. एस.सी. गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया। अपने संबोधन में उन्होंने युवा उत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इसके उपरांत डॉ. गुप्ता ने उत्सव की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं की जानकारी दी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. चौहान ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें निष्ठा और समर्पण के साथ इस तरह के कार्यक्रमों में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। उत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों ने एकल नृत्य ( शास्त्रीय), समूह नृत्य, एकल गायन (शास्त्रीय एवं पाश्चात्य) जैसी प्रस्तुतियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही रंगोली, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर मेकिंग, ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग एवं कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का कुशल संचालन महाविद्यालय के सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ देवेंद्र वरवड़े ने किया। अंत में डॉ रेखा राजपूत के द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment