(सीहोर)प्रमुख सचिव ने किया डीडीआरसी एवं एनआईएमएचआर का निरीक्षण

  • 28-Nov-24 12:00 AM

सीहोर 28 नवंबर (आरएनएस)।सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने सीहोर स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र तथा संकल्प वृद्धाश्रम एवं नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव वायंगणकर ने संस्थानों द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव वायंगणकर ने प्रत्येक अनुभाग, दिव्यांगजनों का पंजीयन रजिस्टर, डेली विजिट रजिस्टर, रेल्वे कन्सेशन, सर्टीफिकेट रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने एडिप योजनान्तर्गत शिविर आयोजित कर दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने वृद्धजनों एवं नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले व्यक्तियों से उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सीहोर के उपसंचालक महेश कुमार यादव, राहुल सिंह सहित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment