(सीहोर)बेटी दामाद ने हड़प ली हमारी जमीन इंसाफ के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे बुजुर्ग

  • 10-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 10 अक्टूबर (आरएनएस)।कलेक्ट्रेट पहुंचकर बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटी दामाद पर सख्त कार्रवाही करने के लिए जिलाधीश के समक्ष अर्जी लगाई है। बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटी दामाद पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने आधिपत्य की 5 एकड़ कृषि भूमि हड़पने सहित घर से भगाने का आरोप लगाया है।मंगलवार को अपनी छोटी बेटी रेखा बाई आशा बाई और परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम डूका तहसील आष्टा के प्रहलाद सिंह ने शिकायती पत्र में बताया की मेरी बड़ी बेटी क्षमा बाई और दामाद रमेश ने बंटवारे के नाम पर मेरे और पत्नी के एक पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए जब इस बात का छोटी बेटी रेखा बाई आशा बाई ने विरोध किया तो कुछ दिनों बाद हमें घर से निकाल दिया। बाद में पता चला की हमारी पांच एकड़ जमीन रमेश ने धोखाधड़ी कर अपने नाम करा ली है। आरोपी रमेश के द्वारा अब खेत पर अवैधानिक रूप से बख्खर चलाई जा रही है और खेत पर जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। बुजूर्गो के साथ नितेश सिंह, विक्रम सिंह, रेशम बाई, रेखा बाई हरेन सिंह सहित अन्य ग्रामीणों भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment