(सीहोर)बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता में एमजी क्लब ने आरएसआई को 1-0 से हराया
- 08-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 8 जून (आरएनएस)।शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार को पहला मैच एमजी क्लब विरुद्धआरएसआई के मध्य खेला गया जिसमें एमजी क्लब 1-0 से विजय रहा एमजी क्लब की तरफ से शिवा एक गोल किया प्रतियोगिता में दूसरा मैच आवासीय विरुद्ध मिलन क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें आवासी 1-0 से जीती। आवासीय की तरफ से सार्थक ने एक गोल किया प्रतियोगिता में तीसरा मैच सीहोर क्लब विरुद्ध पुलिस बॉयज के मध्य मैच खेला गया जिसमें सीहोर क्लब 2-0 से विजय रहा सीहोर क्लब की तरफ से कुशल ने दो गोल किए, वहीं प्रतियोगिता में चौथा मैच सीहोर बॉयज विरुद्ध डीएसवाईडब्ल्यू के मध्य मैच खेला गया जिसमें सीहोर बॉयज 2-0 से विजय रही सीहोर बॉयज की तरफ से हिमांशु ने एक गोल किया अथर्व ने एक गोल किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...