(सीहोर)भगवान गणेश की नगरी में मीट-मांस खुले में बेचने वालों को नपा अमले ने दी चेतावनी

  • 14-Dec-23 12:00 AM

सीहोर 14 दिसंबर (आरएनएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को शपथ ली और सबसे पहले खुले में मांस-मटन-मछली बेचने पर प्रतिबंध लगाते हुए कार्रवाई के आदेश पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद शहर में नगर पालिका टीम एक्शन मोड पर है और गुरुवार को ही शहर के मछली बाजार स्थित दो दर्जन से अधिक दुकानदारों को चेतावनी दी है कि खुले में मांस, मटन, मछली नहीं बेचेगा। इसके बाद भी अगर कोई बेचेता हुआ मिला तो उस पर कार्रवाई होगी।बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार को शपथ लेने के बाद कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लेते हुए प्रदेश में नियम विरुद्ध बजने वाले लाउडस्पीकरों और अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन के दुकान पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया जारी किया है। जिसके बाद इसका असर भी दिखने लगा है। नगर पालिका अमले का कहना है कि गुरुवार को शहर के अनेक दुकानदारों को समझाइश दी है कि खुले में मांस-मटन आदि नहीं बेचे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment