(सीहोर)भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
- 19-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 19 अक्टूबर (आरएनएस)। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय लगातार ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद ले रहे है। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी विधायक राय ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत सीहोर विधानसभा क्षेत्र के देहरी से कन्याओं के आशीर्वाद ग्रहण की। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और भाजपा कार्यकर्ता विधायक राय के साथ थे। भाजपा प्रत्याशी विधायक राय लंबे समय से क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे है और अधिकांश क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है।गुरुवार को दोपहर बारह बजे से सीहोर विधानसभा क्षेत्र के देहरी से जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी बदरकासानी, दौलतपुरा, सनखेड़ा, नाईहेड़ी, जहांगीरगढ़ और अजमतनगर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने जनसभाओं के दौरान भाजपा प्रत्याशी विधायक राय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को संवारने में कोई कोरकसर बाकी नहीं रखूंगा और लगातार जनता के सुख-दुख में सहभागी बनने का संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिकता से सभी विकास किए गए है। जिससे क्षेत्र का विकास इन दस सालों में क्षेत्रवासियों को दिखाई दे रहा है। आपका एक-एक वोट आपके विकास के लिए कीमती है, इसलिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी राय ने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और उसके लाभ को भी बताया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम गौर, भाजपा जिलाध्यक्ष मांगीलाल मझेड़ा,मंडल अध्यक्ष गिरीश सोलंकी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रीतम गौर,भीम सिंह गुर्जर, हेमराज लोधी, जगदीश गुर्जर, ज्ञान सिंह गुर्जर, ईश्वर पचौरी, कालूराम नेताजी, बाबू लाल मीना, सरपंच कैलाश मीना, संतोष जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...