(सीहोर)भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय ने किया सीहोर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क

  • 25-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 25 अक्टूबर (आरएनएस)। जनता की सेवा के साथ ही क्षेत्र का विकास ही हमारा संकल्प है। भाजपा ने हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी नीतियों को लागू कर सभी वर्ग में विश्वास पैदा किया है। उक्त विचार बुधवार को भाजपा प्रत्याशी विधायक सुदेश राय सीहोर विधानसभा के ग्रामीण जनसंपर्क के दौरान कहे।बुधवार की दोपहर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान पहुंचे भाजपा प्रत्याशी विधायक राय को ग्रामीण और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ कदम से कदम मिलाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान अनेक ग्रामीण इलाकों में भव्य स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी विधायक राय ने बैरागढ़ खुमान से अपने जनसंपर्क का श्रीगणेश किया था। इसके पश्चात सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बर्री, रायपुर, सौंडा, घाटपलासी, पान विहार, रावनखेड़ा, पठार, कादराबाद, सरखेड़ा और खंडवा आदि पहुंचे। जहां पर अनेक जनसभाओं में विधायक राय ने एक बार फिर लोगों से देश के पीएम नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के हाथों को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि एक बार फिर से भाजपा सरकार से ही प्रदेश में भी विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है। देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment