(सीहोर)भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन

  • 02-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक पेंशरनर्स एसोसिएशन सीहोर इकाई के सदस्यो ने राजधानी भोपाल की शाखा मे आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम मे भाग लिया। कार्यक्रम मे बडी संख्या मे विभिन्न स्थानो से भारतीय स्टेट बैंक के पेंशनरो ने भाग लिया। इस सम्बंध मे जिन पेंशनर्स ने आयु के 75 वर्ष पूर्ण कर लिये थे उनका सम्मान साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर फूल माला के साथ किया गया।इस मौके पर सीहोर इकाई की ओर से रामनारायण वर्मा, आरसी व्यास, केके रैकवार, एसपी शर्मा, विक्रम राठौर और हरि शर्मा का सम्मान किया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए सीहोर इकाई के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम मे आगे की सुखद जीवन शैली के लिये विभिन्न आमंत्रित चिकित्सकों ने अपने अपने सुझाव व मार्गदर्शन प्रदान किये। वृद्धावस्था मे मुख्यत घुटनो का दर्द अन्य विकार पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया व स्वस्थ रहने की कला को समझाया उपस्थित चिकित्सको ने सदस्यो की समास्याओ का भी संतोषजनक समाधान दिया। भारतीय स्टेट बैंक के प्रधान कार्यालय से आईटी विभाग की टीम ने आजकल के डिजिटल फ्राड से बचने के लिये प्रेजेंटेशन देकर समझाया की डिजिटल फ्राड से किस प्रकार बच कर अपने धन की सुरक्षा करे। कार्यक्रम मे उपस्थित एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने सदस्यो की समस्याओ-जिज्ञासाओ के संतोषजनक समाधान भी दिए। पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष एपी खरे के साथ उनकी टीम के अन्य सदस्य ज्ञान सक्सेना, डीके दीक्षित, पीआर पुरोहित, केएल भारतीय, अनिल गुप्ता, शरद डोलास, शैलजा अन्य के साथ सीहोर इकाई के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल के साथ रघुनाथ सिंह वर्मा, रामनारायण वर्मा, ब्रजेश पालीवाल, केएन सक्सेना, केके रैकवार, हरी शर्मा, एसपी शर्मा, मनोहर बोयत आदि शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment