(सीहोर)भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के चुनाव संपन्न

  • 07-Jul-25 12:00 AM

सीहोर 7 जुलाई (आरएनएस)।स्टेट बैंक आफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन के भोपाल सर्किल का वार्षिक अधिवेधन प्रदेश के इंदौर में आयोजित किया गया था। इस मौके पर सीहोर एसोसिएशन इकाई की ओर से भी पदाधिकारी शामिल हुए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला इकाई के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया कि अधिवेशन में 700 से अधिक पूरे मध्यप्रदेश पेंशनर्स ने भाग लिया। इस मौके पर सीहोर इकाई का प्रतिनिधित्व कोषाध्यक्ष गिरिजेश शर्मा द्वारा किया गया। एसोसिएशन के चुनाव वर्ष 2025 से 2028 तीन वर्षों के लिए संपन्न किए गए। जिसमें भोपाल सर्किल से अध्यक्ष जीके गांधी, महासचिव मुकुल चंद्र त्रिपाठी, भोपाल मंडल से अध्यक्ष मदन किशोर जैन, उप सचिव अरुण भोगलीवाल, राजेन्द्र सिंह राणा, समिति सदस्य प्रकाश राय आदि शामिल थे। नव निर्वाचित सदस्यों को सीहोर इकाई से अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल, सचिव रघुनाथ सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष गिरिजेश शर्मा, प्रिषेश पालीवाल, सतीश डाबरे, महेश तिवारी के साथ सीहोर शुजालपुर एवं नसरुल्लागंज के सदस्यों द्वारा बधाई दी गई। बधाई देने वालों में आरसी व्यास, डीके दीक्षित, एसपी शर्मा, कैलाश रेकवार, वीएल जैन, लतीफ खान, जीएस सिसोदिया, महेन्द्र पालीवाल, अशोक वरेठा, नरेश माथुर, रामगोपाल प्रजापति और एमएस बोयत आदि शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment