(सीहोर)भोपाल ने अंडर-17 के बालक-बालिका के फाइनल मैच में सीहोर क्रिकेट टीम को हराया

  • 08-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 8 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के भोपाल नाके पीजी कालेज के पीछे मैदान पर रविवार को अंडर-17 संभाग स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के बालक और बालिका वर्ग के फाइनल खेले गए। इसमें सुबह बालक वर्ग में फाइनल भोपाल और सीहोर के मध्य खेल गया था। इस एक तरफा मुकाबले में भोपाल बालक वर्ग की टीम ने सीहोर टीम को 63 रन के विशाल अंतर से हराया। इसके अलावा बालिका वर्ग के फाइनल में भोपाल टीम ने सीहोर टीम को हराया।रविवार को खेले गए बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में भोपाल टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। इसमें मलय ने 78 रन और सरोश ने 43 रन की पारी खेली। वहीं सीहोर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम-रुद्राक्ष ने एक-एक विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर टीम मात्र 100 रन ही बना सकी। इसमें रोहन ने 29 रन और यूरेश ने 20 रन की पारी खेली। भोपाल की ओर से अफान ने चार विकेट, दक्ष ने तीन विकेट के अलावा धैर्य-फरजान ने एक-एक विकेट हासिल किया।इधर एक अन्य फाइनल मुकाबला बालिका वर्ग में भोपाल और सीहोर टीम के मध्य खेला गया था। इस मुकाबले में सीहोर टीम ने आठ ओवर में छह विकेट पर 28 रन बनाए थे। भोपाल टीम की ओर से चारु ने चार विकेट हासिल किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल टीम ने मात्र पांच ओवर में जीत हासिल की। इसमें अनुष्का ने 26 रन की पारी खेली। मैच के अंत में आशीष शर्मा गुरु, अता उल्लाखान, मनोज दीक्षित मामा, भरत लाल शर्मा, अक्षय दुबाने, मदन कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा, गौरव पिचोनिया आदि ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment