(सीहोर)महात्मा गांधी एक व्यक्ति नही, एक विचार है, जिसे अपनाना चाहिए-प्रधान जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्र

  • 02-Oct-23 12:00 AM

सीहोर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। गांधी जयंती के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जैसे महान व्यक्तियों के अनेक संस्मरण सुनाए। गांधीजी द्वारा रचित पुस्तक सत्य के प्रयोगÓÓ पर विस्तृत जानकारी दी। प्रधान जिला न्यायाधीश मिश्र ने लालबहादुर शास्त्री के जीवन की भी कई विशेषताओं का उल्लेख किया।इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र भारद्वाज, विशेष न्यायाधीश सुरेष सिंह, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुमन श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी ने भी उद्बोधन दिया। साथ ही न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता सुदर्शन महाजन को भी याद किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment