(सीहोर)मानव श्रृंखला बनाकर छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनेक शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, हर वोट है जरूरी, सबको मतदान करना है, लोकतंत्र को मजबूत बनाना है जैसे नारो के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। अनेक स्थानों पर मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई और मतदाता सेल्फी पाइंट भी लगाए गए है।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ाहसन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगावली, उलझावन, सिद्धिकगंज, संग्रामपुर, स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल मंडी सीहोर, शासकीय माध्यमिक शाला सतोरनियां, गोपालपुर, मुगली, अर्नियाराम, दोराहा, सिराड़ी, कोठरी, भौंरा, फांगिया, सेमलीजदीद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा, महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय माध्यमिक शाला छीपानेर, उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर सहित अनेक शासकीय महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...