(सीहोर)मानसिक अस्वस्थता का अन्य बीमारी की तरह उपचार संभव है-जिला न्यायाधीश
- 10-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 10 अक्टूबर (आरएनएस)।मंगलवार को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र सीहोर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां पर मौजूद हितग्राहियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की सलाह के साथ उपाय बताए गए।कार्यक्रम के दौरान मुकेश कुमार दांगी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा नशा पीडि़तों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 की जानकारी दी और उपचाररत नशे के आदि व्यक्तियों को कहा कि हर दुव्र्यसन कहीं न कहीं मानसिक दुर्बलता अथवा अस्वस्थता का परिणाम होता है। हम अपने आप को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाकर किसी भी दुव्र्यसन को छोड़ सकते है। मानसिक अस्वस्थता का भी अन्य बीमारी की तरह उपचार संभव है। उनके द्वारा कहां गया कि आप भी समाज का ही हिस्सा है, अपने आप को समाज से अलग न समझें बस मानसिक दृढ़ता के साथ बुरे व्यसनों त्यागने का संकल्प लें और नशे की लत से मुक्त होकर पुन: समाज की मुख्य धारा से जुडकऱ परिवार एवं समाज में अच्छे लोगों में अपनी पहचान बनाएं। किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य के सामाजिक, आर्थिक एवं शरीर को नुकसान पहुंचाता है। इसका परिणाम असाध्य बीमारी के रूप में सामने आता है, वर्तमान समय में समाज को नशा मुक्त बनाने की महती आवश्यकता है जिसके लिए हर एक व्यक्ति को जागरूक कर नशा मुक्त समाज की स्थापना की जा सकती।जिला विधिक सहायता अधिकारी सीहोर जीशान खान ने कहा कि हमारा मस्तिष्क पूरे शरीर को नियंत्रित करता है। इस कारण इसका सुचारू रूप से कार्य करना आवश्यक है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क हो सकता है। इस कारण हमें नियमित दिनचर्या, संतुलित भोजन, दैनिक व्यायाम तथा मेडिटेशन आदि के माध्यम से अपने शरीर एवं मस्तिष्क को स्वस्थ रखना होगा। उक्त कार्यक्रम में नशा मुक्ति केन्द्र संचालक राहुल सिंह द्वारा कहा गया कि हमें सर्वप्रथम अपने अंदर की अस्वस्थता को पहचानना एवं मानना होगा तभी हम उसका सही उपचार करने में समर्थ हो सकेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन केन्द्र के प्रभारी नटवर कुशवाहा ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...