(सीहोर)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा में बकतरा से लेकर सलकनपुर तक किया गांव गांव जनसंपर्क, निकाली जन आशीर्वाद यात्रा

  • 26-Oct-23 12:00 AM

गांव गांव बहनों भाइयों ने किया शिवराज का भव्य स्वागत व अभिनंदनजन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ग्राम वासियों ने दी चुनाव लडऩे आशीर्वाद के साथ सहयोग निधि सुबह 11 बजे से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा, देर रात तक चलता रहा जन संपर्कआप ही मेरा परिवार, आप ही शिवराज, ये चुनाव भी आपकाआपका सम्मान और बुधनी की शान कभी जाने नहीं दूंगा बचपन से ही संघर्ष किया, खेलने की उम्र में जेल गया, सदैव आपका आशीर्वाद मिलता रहामैं प्रदेश जिताऊंगा , आप शिवराज बन बुधनी जिताओमोदी के नेतृत्व में भारत बन रहा समृद्ध और शक्ति संपन्नबुधनी मेरी जन्मभूमि, कर्मभूमि, पुण्यभूमि और मातृभूमिशिवराज सिंह चौहानसीहोर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को सीहोर जिले के बकतरा में राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना-कर अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में जन आशिर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश एवं देशवासियों के मंगल एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भावुक होते हुए कहा कि, आज फिर बकतरा आया हूँ, वही बकतरा जहां मैंने छोटे-छोटे काम करके अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी। कई यादें यहाँ से जुड़ी हैं। यह मेरी जन्म भूमि है, यह पुण्यभूमि है, यह कर्मभूमि है और यही मातृभूमि है। उन्होंने कहा कि, आज मैं भाषण देने नहीं आया हूँ। मैं तो यह कहने आया हूँ कि अब आप अपना काम संभालो, तुम ही शिवराज हो। आप सब शिवराज बनकर इस चुनाव को लड़ो। गुरुवार को पूरे दिन जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में आशीर्वाद लिया, जो देर रात तक जारी रहा। इस दौरान हर नगर-हर गाँव में बस एक ही नारा गूंज रहा था, हमारी पहचान शिवराज सिंह चौहान। मुख्यमंत्री को जन्मभूमि, कर्मभूमि पर मिला भरपूर प्यार और आशीर्वादइस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को अपनी जन्मभूमि पर भरपूर प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मिला। जहां-जहां से शिवराज का रथ गुजर रहा था, वहां से केवल फूलों की वर्षा और शिवराज जिंदाबाद की गूंज ही सुनाई दे रही थी। हर कोई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक झलक पाने के लिए उत्साहित था। माताओं-बहनों ने पलक पावड़े बिछाएं शिवराज का स्वागत-सत्कार किया। शिवराज पर बुधनी विधानसभा में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, किसान, व्यापारी सबके स्नेह की बरसात हुई। कोई अपने भावों से अभिव्यक्त कर रहा था, तो कोई जय के उदघोषों से अपने भाव व्यक्त कर रहा था। बच्चों में तो अपने मामा शिवराज से मिलने का भारी उत्साह दिख रहा था। तो कोई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गले लगाकर स्नेह प्रकट कर रहा था। पूरे बुधनी क्षेत्र में लाड़ली बहनों ने अपने भैया शिवराज को आशीर्वाद दिया, तो वहीं युवाओं ने पुष्पों की बौछार से मामा शिवराज का स्वागत किया। मुझे आपका आशीर्वाद चाहिएमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैंने बहनों का जीवन बदला है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैंने बेटियों की पूजा शुरु करके उनके भविष्य को बेहतर बनाया है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैंने खेतों में पानी पहुंचाया है और सड़कें बनायी हैं, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए, और अगर मैं आपके दुख-दर्द में काम आया हूं, तो मुझे आपका एकतरफा आशीर्वाद चाहिए। अपना क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि, अपने काम से मैंने आपका, मान, सम्मान और शान पूरे मध्यप्रदेश, देश और दुनिया में बढ़ाई है। मैंने आपका नाम डूबने नहीं दिया। आज अपना क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है। सभी जानते हैं कि, शिवराज जैत, शाहगंज से है। इसी धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद की वजह से आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहा हूं। उन्होंने पुरानी यादें ताज़ा करते हुए कहा कि, मुझे कहते हुए गर्व है कि, एक बार बकतरा की इस पवित्र धरती पर एक समय जब मैं कुछ नहीं था तब "दुकान हटाओ अभियान" चला था और तब हमने सबको कहा था कि चलो बुधनी घेरेंगे, हम बुधनी पहुँच ही नहीं पाए थे उससे पहले ही एसडीओ आ गए थे। तब से लड़ते चले आए हैं। बचपन में जब से होश संभाला शायद मैं खेला-कूदा भी नहीं था। इमरजेंसी में जेल चला गया और उसके बाद लगातार आपके साथ मिलकर संघर्ष करता रहा और उसके बाद आप सभी ने मिलकर मुझे स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद दिया।सबसे पहले बनाई लाड़ली लक्ष्मी और कन्या विवाह योजनाउन्होंने कहा कि मैंने देखा था यहाँ पर बेटी के विवाह को बोझ माना जाता था। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई और इस योजना में तय कर दिया कि हर गरीब बेटी का विवाह हम करवाएंगे। इतना ही नहीं स्थानीय निकाय के चुनाव में बहनों को आरक्षण दिया, ताकि बहनें भी सरकार चलाएं। हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई, जिसमें हर महीने बहनों को सरकारी कर्मचारियों की तरह ही पेमेंट मिल रही है। बहनों के खाते में हर महीने की 10 तारीख को पैसा डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि, हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बनाई, जिसमें हर गरीब को पक्का मकान दिया जाएगा। बकतरा में स्वास्थ्य केंद्र, सड़क का निर्माण, तालाब का सौंदर्यीकरण के अलावा हमने विकास के अनेकों काम किए। ये अपना घर है और मैं आपके परिवार का सदस्य हूँ। सहयोग निधि देकर बहनों ने दिया आशीर्वादशिवराजसिंह चौहान ने कहा कि अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि पर जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पहुचे शिवराज को लोगों ने प्रेम, स्नेह और भरपूर आशीर्वाद दिया इसके साथ ही चुनाव लडऩे के लिए नागरिकों ने और माताओं, बहनों ने सहयोग निधि भी प्रदान की। बहनें चुनाव के लिए अपने भैया के हाथों में पैसे दे रही थी। भैया शिवराज के हाथों में 10, 20, 50 और 100 रुपए देकर भाव प्रकट कर विजय का आशीर्वाद दे रहीं थीं। इस दौरान लगभग हर ग्राम पंचायत से सहयोग निधि प्राप्त हुई । बहनों ने, बुजुर्ग महिलाओं ने एवं नागरिकों ने सहयोग निधि के रूप में राशि भेंट कर आशीर्वाद दिया।शाहगंज में मुस्लिम समुदाय ने किया भव्य स्वागतमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शाहगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज आपने दिल से मेरा स्वागत किया है। यह पगड़ी आपने पहनाई है। इस पगड़ी का मान, आपका सम्मान और शाहगंज की शान कभी जाने नहीं दूंगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने और खुद मैने बहनों, बेटियों, और मेरे भाइयों कभी कोई भेद नहीं किया। उन्होंने कहा कि, हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल.. मैंने सब की सेवा की है। प्रदेश को आगे बढ़ाया है। आइए इस चुनाव में भी मिलकर आगे बढ़े और दुनिया को दिखा दें एक साथ प्रेम और भाईचारा कैसे होता है।फिर भाजपा सरकार बनाना हैउन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत समृद्ध और शक्ति संपन्न बन रहा है, हर वर्ग को भाजपा सरकार ने लाभान्वित किया है। हमने परिवार भाव से ही सरकार चलाई है, मध्यप्रदेश विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है, इस गति को हमें बनाए रखना है और फिर इस बार भाजपा की सरकार बनाना है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताना है। अनेक गांवों से निकली जन आशीर्वाद यात्रा, बकतरा शाहगंज बुधनी सलकनपुर में विशाल जनसभामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशिर्वाद यात्रा का स्वागत करने के लिए जनसैलाब उमड़ रहा था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने क्षेत्र की जनता से विजय आशिर्वाद मांगा और मध्यप्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा ग्राम पीलीकरार, पातालखो, तालपुरा, बैरखेडी, महूकला, देवगांव, होलीपुरा, पांडाडो, करंजीखेडा, जलखेडा, खांडावड, उचाखेडा, वीवदा, मकोडिया, निनोर, सततुमडी, वांया, ओंडिया, सतार, दीपखेडा, नकटीतलाई, पानगुराडिया, माथनी, पाथौडा, कछार, नीलकछार, धनकोट, गांजित, सलकनपुर, आंवलीघाट, मरदानपुर, जाजना, माठागांव, मोंगरा, पांगरा, फुलाडा, मालीवायां, रेहटी नगर, इटावाजदीद, बोरघाटी, कलवाना नहर, कलवाना जोड, रमगढा, सतराना, सोसाईटी टप्पर, खनपुरा जोड, नन्दगांव जोड, अकाव्लया, राला, तिलाडिया जोड, भैरूदां नगर सहित अनेक गांवों से होकर गुजरी। देर रात तक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गाँव गाँव आशीर्वाद लेते रहे, जनसंपर्क करते रहे ,उन्होंने गांवों में रोड शो, आमसभा और रथसभा के माध्यम से संबोधित किया.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment