(सीहोर)मुस्कान और संयुक्ता का सीनियर नेशनल फुटबाल टीम में चयन

  • 14-Oct-24 12:00 AM

सीहोर 14 अक्टूबर (आरएनएस)।शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन की लंबे समय से खिलाड़ी मुस्कान माझी और संयुक्ता कबाड़ी का सीनियर महिला नेशनल टीम चयन किया गया है। दोनों महिला खिलाडिय़ों को सोमवार को आंध्रप्रदेश के अनंतपुर के लिए रवाना किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि मुस्कान माझी और संयुक्ता कबाड़ी ने पहले बालाघाट में सीनियर वूमेंस मध्यप्रदेश चैंपियनशिप में भाग लिया था और 15 दिवसीय खरगोन में नेशनल कैंप लगा जिसमें इन दोनों खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कठिन अभ्यास के बल पर टीम में चयन किया। उन्होंने बताया कि संयुक्ता फॉरवर्ड की पोजीशन पर खेलती है और मुस्कान माझी मीट में खेलती है। उक्त दोनों प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के सीनियर नेशनल फुटबाल टीम में चयन होने पर फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बधाई दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment