(सीहोर)राजस्व मंत्री सीहोर में आयोजित भगवान जगदीश स्वामी की रथयात्रा में हुए शामिल
- 27-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 27 जून (आरएनएस)। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर में परमार समाज द्वारा आयोजित भगवान जगदीश स्वामी की र?थयात्रा एवं कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर रथयात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि भगवान जगदीश स्वामी की यह रथयात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज की एकता, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना को भी प्रकट करता है। हम सभी ने सदैव सामाजिक समरसता, परिश्रम और धर्म के मार्ग को अपनाया है। यह एकता हमारे देश की प्रगति में एक मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि धर्म हमें सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और ऐसे आयोजन नई पीढिय़ों को अपनी परंपरा से परिचित कराते हैं। उन्होंने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए धर्मशाला बनाने हेतु 05 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नागरिकों की आवश्यकतानुसार एक शासकीय स्वराज भवन बनाने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया जा सके।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सरकार का यह प्रयास है कि समुदाय में एक-दूसरे के प्रति सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग और भाईचारे की सकारात्मक भावना विकसित हो। ताकि सभी मिलकर अपने क्षेत्र, अपने जिले, अपने राज्य और अपने देश के विकास में सामूहिक रूप से योगदान दे सकें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा एवं पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, गौरव सन्नी महाजन, पंकज गुप्ता, पंडित दुर्गाप्रसाद कटारे, पंडित मोहितराम पाठक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...