(सीहोर)राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मोहन और निर्भय का चयन
- 10-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 10 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के बीएसआई मैदान पर पीपीसीए अकादमी की ओर से खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी निर्भय प्रजापति और मोहन वर्मा मध्यप्रदेश के सिधी में होने जा रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलते नजर आऐंगे। उनका चयन गत दिनों शहर के पीजी कालेज में खेली गई संभाग स्तरीय अंडर-19 शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान सीहोर टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन की बदौलत किया गया है।विवेकानंद अकादमी और पीपीसीए अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा ने बताया कि शहर में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की कमी नहीं है। जब भी मौका मिलता है यह खिलाड़ी अपनी कला का शानदार प्रदर्शन के बदौलत अपना स्थान पक्का कर लेते है। उक्त दोनों खिलाडिय़ों का दूसरी बार स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि हरफनमौला खिलाड़ी निर्भय प्रजापति किसी पहचान के मोहताज नहीं है, पूर्व में ओपन डिवीजन में अपने दोहरे प्रदर्शन किया था, इसमें करीब 450 रन और 14 विकेट हासिल किए थे और विकेट कीपर और बल्लेबाज मोहन वर्मा भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीहोर टीम की ओर से खेलते हुए आ रहे है। इसके अलावा विवेकानंद अकादमी की ओर से खेलने वाले छात्र तुषार पांडे का चयन विदिशा में होने वाली संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। खिलाडिय़ों की इस सफलता पर विवेकानंद अकादमी के डारेक्टर हरीश राठौर, डीसीए के मनोज दीक्षित मामा, प्राचार्य समसुद्दीन कुरैशी, सरिता गौर, तनुजा चौधरी, मधु राजपूत, मधु शर्मा, चेतन मेवाड़ा, पीपीसीए अकादमी की ओर से अतुल त्रिवेदी, आदर्श राय, मोहनिश त्रिवेदी आदि ने खिलाडिय़ों को बधाई दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...