(सीहोर)रोटरी क्लब ने किया नवनियुक्त सोसाइटी के सचिव विपुल चांडक का सम्मान

  • 24-Aug-25 12:00 AM

सीहोर 24 अगस्त (आरएनएस)।लंबे समय से रोटरी क्लब के द्वारा मानवता और समाजसेवा के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं पौधा रोपण अभियान के अलावा अब आगामी दिनों में संयुक्त रूप से रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब और रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान में शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर क्लब की बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय सहित अन्य ने सोसाइटी के नव नियुक्त सचिव विपुल चांडक का सम्मान किया गया।इस मौके पर समाजसेवा के क्षेत्र में रघुनंद निगोदिया आदि का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहाकि जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से कपिल अग्रवाल, भारत गुप्ता, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विजय शर्मा, अर्पित पालीवाल, कमर अहमद सिद्दीकी, हरीश शर्मा, अमर गुप्ता, अमित सोनी, अजय जैन, जोली कुरियन आदि शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment