(सीहोर)रोमांचक मैच ने इंदौर ने बालाघाट को 1-0 से हराया
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर।(आरएनएस)।शहर के भोपाल नाके स्थित आवासीय मैदान पर खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में जैसे-जैसे लीग के अंतिम मैच खेले जा रहे है, वैसे-वैसे खिलाडिय़ों का जोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को खेले गए एक रोमांचक मैच में इंदौर टीम ने बालाघाट की दिग्गज टीम को 1-0 से हराया। इस मैच में दोनों ही टीम फाइनल में पहुंचने की दावेदार है। वहीं फाइनल में लेक सिटी भोपाल पहले ही अपना स्थान सुरक्षित कर चुकी है। इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में लेक सिटी भोपाल ने सागर को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। गुरुवार को एक मात्र मैच शाम चार बजे सीहोर-इंदौर के मध्य खेला जाएगा।बुधवार को आवासीय मैदान पर इंदौर-बालाघाट के मध्य खेला गया था। इस मुकाबले में इंदौर के सद्दाम के एक मात्र गोल की मदद से इंदौर ने बालाघाट को 1-0 से हराया। मुकाबले के दौरान बालाघाट के खिलाडिय़ों ने गोल के अनेक प्रयास किए, लेकिन इंदौर की मजबूत रक्षापंक्ति के आगे सब असफल रहे। इधर एक अन्य मुकाबला लेक सिटी भोपाल और सागर के मध्य खेला गया। जिसमें भोपाल की टीम ने सागर को 5-0 के विशाल अंतर से हराया। इस मैच में भोपाल की ओर से विक्टर-अनुज ने दो-दो गोल किए और आदित्य ने एक गोल किया। अब लीग का अंतिम मैच इंदौर-सीहोर के मध्य शाम को चार बजे आवासीय मैदान पर खेला जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...