(सीहोर)रोमांचक मैच में कृष्णा ब्लास्टर ने सीहोर सुपर किंग को सात रन से हराया
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
सीहोर 31 मार्च (आरएनएस)।शहर के बीएसआई मैदान खेली जा रही जूनियर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को एक मैच खेला गया था। जिसमें कृष्णा ब्लास्टर ने सीहोर सुपर किंग को सात रन से हराया। इस मैच के दौरान अंशुल-हार्दिक ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।पहले बल्लेबाजी करने उतरी कृष्णा ब्लास्टर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 99 रन बनाए थे। इसमें अंशु सोनी ने 18 रन, अंशुल राठौर ने 10 रन, वैदाज्ञ ने 15 रन बनाए थे। वहीं सुपर किंग की ओर से सक्षम ने तीन विकेट, अर्पित-नमन दो-दो विकेट के अलावा रचित जोशी ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर सुपर किंग की ओर से उर्स भारती ने 15 रन, सक्षम ने 31 रन और नमन ने 10 रन बनाए। इधर कृष्णा ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशुल राठौर ने 4 ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट, हार्दिक वर्मा ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट के अलावा अंशु सोनी-दार्शिल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को सुबह सात बजे पहला मैच कृष्णा ब्लास्टर-काका लायंस और दूसरा मैच साइबेरिया पैंथर-सुपर किंग के मध्य खेला जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...