(सीहोर)विधानसभाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सौंपा ज्ञापन

  • 25-Jul-25 12:00 AM

सीहोर 25 जुलाई (आरएनएस)।गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर शहीद कुंवर चैन सिंह की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, पूर्व विधायक शहीद के वंशज राजवर्धन सिंह, बहादुर खां-जफर खां के वंशज जेडएल लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, बलवीर तोमर और साहित्कार आकाश माथुर आदि शामिल थे। हमारा क्षेत्र स्वतंत्र आंदोलन में अहम स्थान रखता है। मध्य प्रदेश में भोपाल के निकट स्थित नरसिंहगढ़ रियासत के राजकुमार कुंवर चैन सिंह 24 जुलाई 1824 को अंग्रेज हुकूमत के विरुद्ध लड़ते हुए अपने 54 विश्वस्त साथियों के साथ वीर गति को प्राप्त हुए थे। इनमें हिम्मत खां और बहादुर खां के नाम प्रमुख हैं। साथ ही इस युद्ध में चैन सिंह के साथ आईं वीरांगना उमेदा बाई भी शहीद हुई थीं जिनके बारे में कहा जाता है कि वह युद्ध कला में निपुण होने के साथ साथ कुशल नृत्यांगना भी थीं। इस युद्ध में सभी जाति, वर्ग और धर्म के वीर योद्धा शामिल हुए थे। स्वतंत्रता संग्राम में सीहोर के संदर्भ में शहीद कुंवर चैन सिंह का गौरवशाली इतिहास रहा। जिसको मध्यप्रदेश के शिक्षा पाठ्यक्रम में जोड़ा जाता है तो आने वाली पीढ़ी को उनके गौरवशाली इतिहास से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने शहीद कुंवर चैन सिंह के इतिहास को मध्यप्रदेश के शिक्षा पाठ्यक्रम में जोडऩे की अपील की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment