(सीहोर)विधायक कप के सेमीफाइनल में पहुंची लाडकुई टीम

  • 03-Apr-25 12:00 AM

सीहोर 3 अप्रैल भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में शहर के भोपाल नाके स्थित पीजी कालेज मैदान पर विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में लाडकुई ने प्रवेश किया है। इस मैच में लाड़कुई ने कुडी इलेवन को 55 रन से हराया।इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक जितेन्द्र यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीम खेल रही है और हर मैच रोमांच हो रहा है। गुरुवार को लाडकुई टीम ने कुडी इलेवन को 55 रन के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में लाडकुई इलेवन ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 114 रन बनाए थे। वहीं जवाब में कुडी की पूरी टीम सात ओवर में 59 रन ही बना सकी। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में एक रोमांचक मैच देखने को मिला। इसमें खाटू श्याम ने निर्धारित आठ ओवर में तीन विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। इसमें अभिषेक ने मात्र 31 गेंद पर शतक 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइब्रेरी की टीम 150 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मैच में खाटू श्याम की टीम ने जीत हासिल की। इधर स्क्रोरपियन टीम ने सुदेश राय क्लब को नौ रन से हराया। इसमें स्क्रोरपियन टीम ने 122 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुदेश राय की टीम 113 रन ही बना सकी। इसके अलावा एक अन्य मैच एसआर और रंगीला क्लब के मध्य खेला गया। इसमें एसआर ने 127 रन बनाए थे। मंडी ने दो विकेट खोकर यह मैच आठ विकेट से जीत लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment